NEET UG Counselling 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG काउंसलिंग 2022 सितंबर के महीने में शुरू होने की उम्मीद है। इस शेड्यूल के आधार पर, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, NMC ने नीट परिणाम 2022 की घोषणा से पहले मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेड की अनुमति दी है।
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET UG 2022 काउंसलिंग सितंबर – अक्टूबर 2022 के महीनों में शुरू होगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि NEET काउंसलिंग की प्रक्रिया में और देरी न हो, NMC ने सभी मेडिकल के लिए अनुमतियों को अपडेट करने का फैसला लिया है।
नीट यूजी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेडिकल कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। जो कि काउंसलिंग प्रक्रिया की अधिक जानकारी नीचे दी गई हैं ।
NMC का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
जानें नीट-यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया
बता दें कि कुल सीटों में से 15 फ़ीसदी सीट अखिल भारतीय कोटा की होती हैं। जिन पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी NMC की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। इसके बाद डीम्ड विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीएचयू, एएमयू की सीटों पर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है।
ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस की 91415, बीडीएस की 26949, आयुष की 52,720 एवं बीवीएससी की 603 सीटे हैं। ऑल इंडिया कोटा के लिए 4 चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राउंड 1, राउंड 2, स्ट्रे वैकेंसी एवं माप अप राउंड शामिल होगा।
वहीं अन्य 85 फीसदी सीटें राज्य कोटा के तहत आती हैं। जिन पर काउंसलिंग का आयोजन संबंधित राज्यों की ओर से किया जाता है। प्राइवेट कॉलेजों की सीट राज्य कोटा में शामिल होती हैं। वही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल की बात करें तो इसे लेकर अभी तोक ऑफिशियल डेट नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर एवं अक्टूबर माह में काउंसलिंग होगी। इससे संबंधित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक करते रहे।
नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिन्हें उम्मीदवारों को अभी से तैयार रखना चाहिए।
इन जरूरी डाक्यूमेंट्स को रखें तैयार
- मस्कोर कार्ड
- एडमिट कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- आयु सर्टिफिकेट
- 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- फोटो आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By