NEET UG 2022 Round 2 seat allotment results: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC ने NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग 2022 शेड्यूल को स्थगित कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तारीख भी स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
बताई ये वजह
बता दें तारीखों को स्थगित करने का निर्णय मद्रास के उच्च न्यायालय द्वारा तारीखों को आगे बढ़ाने का निर्णय पारित करने के बाद लिया गया था। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “माननीय उच्च न्यायालय मद्रास द्वारा 2022 के 28373 में पारित निर्णय के मद्देनजर और यूजी राउंड -2 की अनुसूची का विस्तार करने के लिए कई अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं, सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2022 का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
यहां देखें नया शेड्यूल
वहीं नया रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर की दोपहर 1 बजे से किया जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2022 तक है। भुगतान की सुविधा 13 नवंबर, 2022 की दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध होगी। रीसेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प 13 नवंबर, 2022 तक उपलब्ध है। .
च्वाइस फिलिंग लिंक 13 नवंबर, शाम 4.55 बजे तक और च्वाइस लॉकिंग सुविधा 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगी। अनंतिम परिणाम और रिपोर्टिंग की शुरुआत 14 नवंबर, 15 नवंबर, 2022 को की जाएगी।
बता दें कि समिति ने हाल ही में मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर NEET PG के उम्मीदवारों को चेतावनी दी थी। इसके अनुसार कई पीजी डीएनबी संस्थानों ने पीजी काउंसलिंग 2022 के दूसरे दौर के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन प्रवेश दिया, जिसे एमसीसी द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी।
उक्त नोटिस में समिति द्वारा देश भर के कुल 15 संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया है। इसने यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन को भी रोक दिया कि सूचीबद्ध संस्थान ऑफ़लाइन किए गए प्रवेश का विवरण प्रस्तुत करें।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By