NEET SS Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज, 5 दिसंबर, 2022 से सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) काउंसलिंग 2022 राउंड 1 के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
जिन उम्मीदवारों ने NEET SS राउंड 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, वे च्वाइस भर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in के माध्यम से। उम्मीदवार अपने एनईईटी रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके सुपर स्पेशलिटी कोर्स (डीएम, एमसीएच और डीएनबी) और कॉलेज पसंद जमा कर सकते हैं।
NEET SS Counselling 2022 Round 1 Direct Link
योग्य उम्मीदवार च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 7 दिसंबर (रात 11:55 बजे) तक पूरी कर सकते हैं। च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 7 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी। राउंड 1 सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 8 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। नीट एसएस राउंड 1 रिजल्ट 10 दिसंबर को एमसीसी द्वारा घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के नाम अलॉटमेंट लिस्ट में हैं, उन्हें 11 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2022 तक अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करने की आवश्यकता होगी।
NEET SS Counselling 2022 Round 1: ऐसे भरें चॉइस
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध ‘सुपर स्पेशलिटी’ टैब पर जाएं
- च्वाइस फिलिंग पोर्टल पर क्लिक करें, क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें
- वरीयता के क्रम में विकल्प भरें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By