---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET SS Admit Card 2025: जारी हुआ इस सरकारी एग्‍जाम का एडम‍िट कार्ड, Direct Link से फटाफट करें Download

NBE ने NEET SS 2025 के ल‍िए एडम‍िट कार्ड जारी कर द‍िया है. परीक्षा में बैठने के ल‍िए NEET SS admit card 2025 एक अन‍िवार्य डॉक्‍यूमेंट है और natboard.edu.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. हां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक से भी आप अपना एडम‍िट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 22, 2025 14:33
एडम‍िट कार्ड डाउनलोड करें

NEET SS Admit Card 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जाम‍िनेशन इन मेड‍िकल साइंस (NBEMS) ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर NEET SS 2025 के ल‍िए एडम‍िट कार्ड (admit card) जारी कर द‍िया है. ज‍िन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा के ल‍िए रज‍िस्‍टर क‍िया है, वे NBEMS (NBEMS NEET SS 2025) की वेबइसाट natboard.edu.in पर जाकर अपना एडम‍िट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में बैठने के ल‍िए यह हॉल ट‍िकट (NEET SS hall ticket) एक जरूरी दस्‍तावेज है. आपको बता दें क‍ि NBE क‍िसी भी उम्‍मीदवार को ईमेल के जर‍िये एडम‍िट कार्ड नहीं भेजता है. आप नीचे द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंक के ल‍िए NEET SS exam admit card डाउनलोड कर सकते हैं.

यह परीक्षा (NEET SS 2025 exam) 26 और 27 द‍िसंबर 2025 को आयोजि‍त होने वाली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 26 द‍िसंबर से इतना हो जाएगा ट्रेन का क‍िराया, प‍िछली बार कब बढ़ा था ट‍िकट का दाम?

NEET SS 2025 admit card: ऐसे करें डाउनलोड

जो भी उम्‍मीदवार 26 और 27 द‍िसंबर की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो NEET SS admit card यहां नीचे द‍िए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना एडम‍िट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

---विज्ञापन---
  • आधि‍कार‍िक वेबसाइट natboard.edu.in या नीचे द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंक ( NEET SS admit card direct link) पर जाएं.
  • वहां NEET SS एग्‍जाम सेलेक्‍ट करें.
  • एडम‍िट कार्ड के ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • जरूरी ड‍िटेल दर्ज कर डाउनलोड करें
  • अब आपकी स्‍क्रीन पर हॉल ट‍िकट आ गई होगी. अब इसमें दी गई जानकार‍ियों चेक करें और NEET SS 2025 परीक्षा के ल‍िए सेव करें.

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर जाकर अपना एडम‍िट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्‍मीदवार अपने साथ एडम‍िट कार्ड (NEET SS Admit Card 2025) की हार्ड कॉपी जरूर रखें अपने साथ. क्‍योंक‍ि इसके ब‍िना परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं म‍िलेगी.

natboard.edu.in 2025: एडम‍िट कार्ड में द‍िए गए इन व‍िवरणों को जरूर चेक कर लें
उम्‍मीदवार का नाम (Name of Candidate)
रोल नंर (Roll number)
एप्‍लीकेशन आईडी (Application ID)
जन्‍म त‍िथ‍ि(Date of birth)
उम्‍मीदवार की कैटगरी (Category of Candidate)
परीक्षा सेंटर का कोड (Exam centre code)
एग्‍जाम डेट और टाइम (Exam date and time)
र‍िपोर्ट‍िंग टाइम (Reporting time)
परीक्षा के द‍िन के ल‍िए न‍िर्देश (Exam day guidelines)

First published on: Dec 22, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.