NEET SS 2023 Result Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आज,15 अक्टूबर को NEET SS 2023 एग्जाम सुपर स्पेशलिटी (एनईईटी एसएस 2023) का रिजल्ट जारी कर दिए। जो कैंडिडेट एग्जाम में शामिल थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इस एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट डीएम, एमसीएच और डीआरएनबी सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए एनईईटी एसएस काउंसलिंग 2023 में भाग ले सकेंगे।
NEET SS 2023 का एग्जाम के बारे में
NEET SS 2023 29 और 30 सितंबर, 2023 को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी और इसके नतीजे अब बोर्ड ने परीक्षा के दो हफ्ते बाद नतीजे घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट अपने ‘एनबीईएमएस आईडी’ और ‘पासवर्ड’ का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल natboard.edu.in से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। NEET SS 2023 एग्जाम में 13 अलग- अलग श्रेणियां शामिल थीं, जिनमें मेडिकल, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, सर्जिकल, एनेस्थिसियोलॉजी, फार्माकोलॉजी,आर्थोपेडिक्स और अन्य परीक्षाएं शामिल थे।
एनईईटी एसएस परिणाम 2023 (NEET SS 2023 ) का रिजल्ट कैसे चैक करें
1.आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाएं।
2. 2023 टैब के अंतर्गत ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
3. लिस्ट में आपको 13 लिस्ट मिल जाएंगे, जिनमें से आपको 1 लिस्ट चुन लेना है।
4. इसके बाद रिजल्ट एक नए टैब में खुल जाएगा।
5. इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें।
नीट सुपरस्पेशलिटी के लिए पात्र कैंडिडेट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) हर साल, DNB SS, M.CH. और NBE DM, सीटों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के लिए NEET सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) का एग्जाम आयोजित करता है। इस एग्जाम के जरिए, जो लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं। वह एमएस/एमडी या फिर डीएनबी में ग्रेजुशन की डिग्री हासिल करने के बाद, एनईईटी एसएस में एडमिशन ले सकते हैं। आपको बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 7 मई को 20 लाख से अधिक कैंडिडेट के लिए NEET UG 2023 एग्जाम आयोजित किया था।