NEET Result 2022 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कुछ देर में नीट रिजल्ट जारी करने वाला है। एनटीए ने कहा था कि रिजल्ट 7 सितंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में रिजल्ट आज कभी भी जारी किया जा सकता है। नीट यूपी परीक्षा 2022 में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि NEET UG Result 2022 के साथ ही एनटीए की ओर से परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी को भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। वर्तमान में, 18 लाख से अधिक छात्र NEET 2022 परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था जिसमें कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे। उम्मीदवारों को लंबे समय से एग्जाम रिजल्ट और स्कोरकार्ड का इंतजार है जो आज खत्म होने जा रहा है। नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
NEET UG 2022 Result: नीट 2022 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद नए पेज पर NEET UG 2022 Result पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज पर लॉग इन करें।
- अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
NEET UG परिणाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को NEET काउंसलिंग सेशन में भाग लेना होगा जोकि 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा आयोजित किया जाएगा। राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए काउंसलिंग संबंधित राज्य के परामर्श अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाएगी।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By