---विज्ञापन---

NEET PG Counselling 2022: नीट-पीजी काउंसलिंग राउंड 2 रिपोर्टिंग आज से शुरू, जानें किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET PG Counselling 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 2 रिपोर्टिंग आज, 20 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। एमसीसी से एनईईटी पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीटें प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स उन स्कूलों को जमा करने की आवश्यकता […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 20, 2022 14:14
Share :
NEET UG 2023 Counselling
साल 2024 में नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। फाइल फोटो

NEET PG Counselling 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 2 रिपोर्टिंग आज, 20 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। एमसीसी से एनईईटी पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीटें प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स उन स्कूलों को जमा करने की आवश्यकता है जो उन्हें प्राप्त हुए हैं।

बता दें 19 अक्टूबर, 2022 को, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी या MCC ने आधिकारिक NEET PG काउंसलिंग 2022 राउंड 2 के परिणामों की घोषणा हुई है। उम्मीदवार जो आज से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने कॉलेजों में रिपोर्ट करना शुरू करेंगे।

---विज्ञापन---

नीट पीजी काउंसलिंग 2022 रिपोर्टिंग करने के लिए इन डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी

  • नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी 2022 रिजल्ट और रैंक लेटर
  • कक्षा 10 की मार्कशीट / जन्म सर्टिफिकेट
  • एमबीबीएस मार्कशीट
  • एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट
  • एमसीआई/एसएमसी द्वारा बनाया गया स्थायी/फाइनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • गैर-मलाईदार परत प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, एमसीसी 31 अक्टूबर, 2022 को नीट पीजी काउंसलिंग 2022 मॉप अप राउंड शुरू करेगा और पूरी प्रक्रिया के माध्यम से जारी रहेगा।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 20, 2022 11:28 AM
संबंधित खबरें