NEET PG 2023 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 14 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET-PG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया।
उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। नीट पीजी उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 25 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
जानें कट-ऑफ
277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,08,898 उम्मीदवार 5 मार्च को NEET PG के लिए उपस्थित हुए हैं। सामान्य वर्ग और EWS के लिए कट-ऑफ स्कोर 800 में से 291 है, जबकि सामान्य श्रेणी-PwBD के लिए समान है। एससी / एसटी / ओबीसी के लिए 274 और 257 है।
और पढ़िए – NIOS Admit Card 2023: 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक
NEET PG 2023 Counselling
अगला, प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को NEET PG काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। अखिल भारतीय कोटा की 50 प्रतिशत सीटों के लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के पास आवेदन करना होगा। राज्य कोटे की सीटों के लिए उन्हें संबंधित राज्य प्राधिकरणों के माध्यम से आवेदन करना होगा।
पिछले महीने NEET PG स्थगन याचिका की सुनवाई के दौरान, केंद्र ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि NBE 15 जुलाई से NEET PG काउंसलिंग शुरू करना चाहता है। यह उन याचिकाकर्ताओं के जवाब में था जिन्होंने तर्क दिया था कि भले ही नीट पीजी मार्च में आयोजित किया जाता है, काउंसलिंग 11 अगस्त से पहले शुरू नहीं हो सकती है, जो कि इंटर्नशिप पूरा होने की समय सीमा है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By