---विज्ञापन---

NEET MDS 2023: नीट एमडीएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज होंगे बंद, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

NEET MDS 2023: मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2023 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 30 जनवरी को बंद हो जाएंगे। जिन लोगों ने अभी तक नीट एमडीएस के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपने फॉर्म natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जमा कर सकते हैं। बोर्ड देश भर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 31, 2023 11:31
Share :
NEET MDS 2023
NEET MDS 2023

NEET MDS 2023: मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2023 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 30 जनवरी को बंद हो जाएंगे। जिन लोगों ने अभी तक नीट एमडीएस के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपने फॉर्म natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जमा कर सकते हैं।

बोर्ड देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर 1 मार्च को नीट एमडीएस 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किया जाएगा। रिजल्ट 31 मार्च तक घोषित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 1 मार्च को NEET MDS आयोजित करेगा। मूल रूप से, परीक्षा 8 जनवरी को निर्धारित की गई थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा से संबंधित गतिविधियों के कार्यक्रम के अनुसार, नीट एमडीएस आवेदन पत्र सुधार विंडो 2 फरवरी से 5 फरवरी तक उपलब्ध होगी।

और पढ़िए –NEET FET 2022: नीट फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडिट विंडो आज होगी बंद, इन चीजों में जल्द करें सुधार

---विज्ञापन---

NEET MDS 2023: ऐसे करें आवेदन

  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, NEET MDS के बगल में स्थित परीक्षा टैब पर क्लिक करें।
  • अब, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले रजिस्टर करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और पेज का प्रिंटआउट लें।

हाल ही में, एनबीई ने घोषणा की कि चेन्नई में सभी टेस्टिंग सीटें समाप्त हो गई हैं और चेन्नई को परीक्षण शहर के रूप में चुनने का विकल्प अब सूची में उपलब्ध नहीं है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 30, 2023 01:30 PM
संबंधित खबरें