NEET SS Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने सुपर स्पेशलिटी राउंड 1 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। NEET SS काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होगी और 18 दिसंबर 2022 को समाप्त होगी।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा 28 नवंबर थी और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट कल 1 दिसंबर 2022 को घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने अलॉटेड कॉलेजों को रिपोर्ट करने के लिए 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक का समय होगा।
AP EAPCET 2022: वेब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें जरूरी डिटेल्स
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा 9 दिसंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। भुगतान की सुविधा 14 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध होगी। विकल्प भरने की सुविधा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर को रात 11:55 बजे उपलब्ध होगी और च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 14 दिसंबर की शाम 4 बजे से 15 दिसंबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी।
भारत भर के 156 संस्थानों में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुर्गी सीटों पर प्रवेश के लिए NEET SS 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार नीट एसएस 2022 काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By