MP Board 10th 12th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश जल्द ही अपनी वेबसाइट पर एमपी बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा करेगा। छात्र एमपीबीएसई मध्य प्रदेश कक्षा 10, 12 परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइटों – mpresults.nic.in और mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
जानें कब तक जारी होंगे परिणाम
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह उम्मीद की जाती है कि एमपी कक्षा 10 वीं के परिणाम कक्षा 12 के परिणाम 11 मई के बाद घोषित किए जाएंगे। हालांकि, परिणाम जारी होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- छात्रों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- एमपी बोर्ड के परिणाम स्क्रीन पर जारी होंगे।
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
एमपी बोर्ड 12वीं के जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही यह प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार इसके लिए फॉर्म जुलाई में जारी किए जाएंगे। किसी भी अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।