MP Board Exam: मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के लिए एक और राहत भरी खबर है। बता दें 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जबकि परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नियम जारी कर दिए हैं।
छात्रों को इस नियम में मिलेगी छूट
दरअसल, पिछले साल कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा केंद्र पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस बार कोरोना का असर नहीं है, ऐसे में परीक्षा नॉर्मल होगी, पिछले साल थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जो नियम बनाए गए थे, वो नियम इस बार लागू नहीं होंगे, कोरोना का असर कम होने के बाद छात्रों को पूरी रियायत दी जाएगी।
छात्रों को देनी होगी यह जानकारी
हालांकि इस बार छात्रों के लिए एक नया नियम बनाया गया है, इस बार अभिभावकों अपने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी (हेल्थ रिपोर्ट ) बोर्ड परीक्षा केंद्र में देनी होगी, ताकि छात्रों की पूरी जानकारी परीक्षा केंद्र के पास पहले से हो। इसके अलावा नियमों में छूट देने के बाद परीक्षा केंद्रों पर इस बार भी पूरी सख्ती बरती जाएगी। वेदनशील केंद्रों पर नकल रोकने के लिए भी स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, इस बार ज्यादा उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
1 मार्च से शुरू होनी हैं परीक्षाएं
बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होनी हैं, 10 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च, 2023 से शुरू होंगी और 27 मार्च, 2023 तक चलेगी, जबकि 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 1 अप्रैल, 2023 चलेंगी, परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी, जो सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें