MP Board class 10th and 12th Exams Date Sheet 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (MPBSE) द्वारा 13 फरवरी से कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल टेस्ट 13 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी, जबकि थ्योरी टेस्ट 1 से 31 मार्च, 2023 तक होंगे। एमपीएसएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी।
---विज्ञापन---प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी।
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) November 4, 2022
---विज्ञापन---
मध्य प्रदेश बोर्ड ने अपनी पहले की अधिसूचना में उल्लेख किया था कि कक्षा 10 और 12 की थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 25 मार्च तक जारी रहेगी, जबकि थ्योरी परीक्षा 20 मार्च, 2023 को समाप्त होगी।
MPBSE 10th, 12th Exams 2023: ऐसे डाउनलोड करें टाइम-टेबल
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित करेगा। मध्य प्रदेश बोर्ड की विस्तृत अनुसूची एक बार जारी होने के बाद वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगी। एमपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। कक्षा 10, 12 अनुसूची पर क्लिक करें। एमपीबीएसई परीक्षा टाइम-टेबल स्क्रीन पर दिखाई देगी, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया जाएगा।
जल्द जारी होगी सब्जेक्ट वाइज परीक्षा तारीख
बता दें कि, केवल 10वीं और 12वीं ही नहीं बल्कि प्री-स्कूल शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और फिजिकल एजुकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 13 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा डीपीएसई और फिजिकल एजुकेशन की थ्योरी परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के मध्य आयोजित की जाएगी। जल्द ही सब्जेक्ट वाइज परीक्षा तारीखों की जानकारी जल्द ही एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।