MP Board 10th 12th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 25 मई को 10वीं 12वीं परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
जानें पासिंग प्रतिशत
इस साल एमपी में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। एमपी बोर्ड 10वीं में 66.47 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है।
एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर
एमपी बोर्ड 10 वीं में इंदौर के मृदुल पाल ने प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर प्राची गड़वाल रहीं, कृति प्रभा, स्नेहा लोधी रही।
MP Board Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
राज्य में एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की गई थी। राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा 3 घंटे तक चली थी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 2023 की 1 अप्रैल को समाप्त हुई।