KVS Answer Key 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने , एसएसए, स्टेनो- II, जेएसए, पीआरटी (रीएग्जाम) पदों की भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी की है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
KVS परीक्षा 1 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 20 मार्च तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न ₹1000 का भुगतान करना होगा। आंसर-की के साथ-साथ अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी जारी की गई है। ऐसे में अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
आंसर-की चेक करने के लिए सीधा लिंक
KVS Answer Key 2023: डाउनलोड करने का तरीका जानें
- आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, “जेएसए/एसएसए/एएसओ/स्टेनो/लाइब्रेरियन/पीआरटी (री-एग्जाम) के लिए आंसर-की देखने/चुनौती देने के लिए लिंक” पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजियों की जांच करें, यदि कोई हो तो आपत्तियां उठाएं
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By