---विज्ञापन---

Kerala DHSE +2 Result 2023: केरल बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी, 82.95% परीक्षार्थी रहे सफल, यहां करें चेक

Kerala DHSE +2 Result 2023: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (DHSE) ने आज डीएचएसई +2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष केरल डीएचएसई के लिए कुल पास प्रतिशत 82.95 फीसदी रहा है। डीएचएसई केरल हायर सेकेंडरी और वीएचएसई के लिए परीक्षा 10 मार्च […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 25, 2023 17:22
Share :
Kerala DHSE plus two results 2023
Kerala DHSE plus two results 2023

Kerala DHSE +2 Result 2023: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (DHSE) ने आज डीएचएसई +2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष केरल डीएचएसई के लिए कुल पास प्रतिशत 82.95 फीसदी रहा है।

डीएचएसई केरल हायर सेकेंडरी और वीएचएसई के लिए परीक्षा 10 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। सुबह 9.30 बजे से सिंगल शिफ्ट में परीक्षा हुई।

---विज्ञापन---

Kerala DHSE +2 Result: इन वेबसाइटों पर मिलेगा रिजल्ट

keralaresults.nic.in

Dhsekerala.gov.in

---विज्ञापन---

Results.kite.kerala.gov.in

kerala.gov.in

इस साल का पासिंग परसेंटेज

केरल बोर्ड DHSE +2 परीक्षा के लिए कुल 4 लाख छात्र उपस्थित हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.95 प्रतिशत है। डीएचएसई में कुल 33,815 छात्रों ने ए+ स्कोर किया जबकि वीएचएसई के 373 छात्रों ने ए प्लस प्राप्त किया। साइंस स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 87.31% है जबकि साइंस के लिए यह 71.93% है। कॉमर्स के छात्रों ने 82.75% अंक हासिल किए हैं।

Kerala HSE Results 2023 link

Kerala VHSE Results 2023 link

Kerala DHSE Plus Two Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • https://results.kite.kerala.gov.in/# की आधिकारिक साइट पर जाएं
  • होम पेज पर उपलब्ध केरल डीएचएसई प्लस टू रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

पिछले साल, डीएचएसई + 2 परीक्षा के लिए कुल 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जब परीक्षा 30 मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को समाप्त हुई थी। कुल पास प्रतिशत 88.37 पास प्रतिशत था और 78 स्कूलों द्वारा 100 प्रतिशत स्कोर दर्ज किया गया था। परिणाम 21 जून को घोषित किया गया था।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: May 25, 2023 05:22 PM
संबंधित खबरें