---विज्ञापन---

JoSAA Counselling 2023: जोसा राउंड 3 अलॉटमेंट का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक

JoSAA Counselling 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आज, 12 जुलाई, 2023 को JoSAA राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अलॉटमेंट रिजल्ट शाम 5 बजे देख सकते […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 12, 2023 12:44
Share :
JoSAA Round 3 seat allotment result 2023
JoSAA Round 3 seat allotment result 2023

JoSAA Counselling 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आज, 12 जुलाई, 2023 को JoSAA राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अलॉटमेंट रिजल्ट शाम 5 बजे देख सकते हैं।

इस काउंसलिंग के जरिए छात्रों को देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का सेकेंड राउंड सोमवार को पूरा हुआ है। वहीं जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट बुधवार, 12 जुलाई को शाम 5 बजे जारी करेगा।

जानें राउंड 3 का प्रोसेस

काउंसलिंग के तीसरे दौर में सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 14 जुलाई तक सीट प्रोसेसिंग शुल्क जमा करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। शेड्यूल के अनुसार, जोसा काउंसलिंग 2023 सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया या सीट से हटने की अंतिम तिथि भी 14 जुलाई है।

जोसा ने छात्रों को सूचित किया है कि सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान निर्धारित समय के भीतर करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर अनंतिम रूप से अलॉटेड सीट रद्द कर दी जाएगी। सीटें जेईई मेन और जेईई एडवांस में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर अलॉट की जाती हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में उच्च रैंक पाने वालों को उनकी पसंद का कोर्सेज या कॉलेज मिलने की संभावना होती है।

JoSAA Counselling 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट – josaa.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको उम्मीदवार लॉगिन पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 जारी किया जाएगा।
  • जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें।

राउंड 4 की काउंसलिंग

जो लोग तीसरे राउंड में मिले कोर्स या कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, वे चौथे राउंड की काउंसलिंग में भी शामिल हो सकते हैं, जिसका परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

First published on: Jul 12, 2023 12:44 PM
संबंधित खबरें