JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) कल, 12 सितंबर, 2022 से जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले छात्र काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर या डिटेल JoSAA काउंसलिंग टाइम टेबल 2022 नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते है।
सफल लॉगिन के बाद, उम्मीदवार स्वचालित रूप से JoSAA 2022 डेटाबेस पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन पूरा करने से पहले उम्मीदवारों को सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करना आवश्यक है। शेड्यूल के अनुसार, जोसा 2022 राउंड वन काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर को समाप्त होगी, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 सितंबर को जारी किया जाएगा।
JoSAA Counselling 2022 Schedule देखने के लिए यहां क्लिक करें
JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, पसंद भरने, सीट से सहमत होना, शुल्क का भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग सहित विभिन्न चरणों के माध्यम से की जाएगी। सफल प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के सभी दौरों में भाग लेना होगा।
इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
जोसा काउंसलिंग का आयोजन 114 से अधिक संस्थानों में तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया और सीट आवंटन को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। इसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान शामिल हैं।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By