JoSAA 2023 Counselling: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस के लिए जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2023 का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था। जोसा के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग भरना 19 जून से शुरू हुआ था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर josaa.nic.in जोसा काउंसलिंग के लिए शेड्यूल और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।
जोसा काउंसलिंग के लिए इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- जेईई मेन रैंक कार्ड
- जेईई एडवांस्ड रैंक कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र, आय और संपत्ति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस आदि
इस बार, 1,80,372 उम्मीदवारों में से कुल 43,773 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की और अब पूरे भारत में आईआईटी में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए पात्र हैं। इन 43,773 पात्र उम्मीदवारों में से 7509 लड़कियां हैं।
जानें कब आएगा पहले राउंड का रिजल्ट
JoSAA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 28 जून को सुबह 10 बजे समाप्त होगी। जोसा का राउंड 1 30 जून को शुरू होगा और राउंड 2 6 जुलाई को शाम 5 बजे होगा। इसी तरह 12 जुलाई को शाम 5 बजे से राउंड 3 शुरू होगा। राउंड 4 रविवार 16 जुलाई शाम 5 बजे से शुरू होगा। सीट अलॉटमेंट का राउंड 5 21 जुलाई को शाम 5 बजे होगा और राउंड 6 का अंतिम सीट अलॉटमेंट 26 जुलाई को रात 8 बजे शुरू होगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT), भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में सीटें प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को जोसा 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया में पास होना चाहिए।