JNV Class 11th Admissions 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने NVS कक्षा 11 प्रवेश 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। रिक्त सीटों के खिलाफ प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किया गया है। आधिकारिक सूचना NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, जिन छात्रों ने एकेडमिक सत्र 2021-22 में सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में उस जिले या राज्य में पढ़ाई की हो जिसमें नवोदय विद्यालय चल रहा है। यानी जिस जिले में नवोदय विद्यालय होगा उस जिले के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं छात्र का जन्म 1 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ हो। यह शर्त सभी वर्गों के छात्रों के लिए लागू होगा। चाहे वह एससी से हो या एसटी कैटगरी से।
JNV Class 11th Admissions 2022 Latest Notification
JNV Class 11th Admissions 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए ONLINE APPLICATION FOR LATERAL ENTRY ADMISSION TO
CLASS XI (2022-23) AGAINST VACANT SEATS के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.आवश्यक विववर और दस्तावेज को अपलोड करें।
5.अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।
बता दें नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2022 तक है। उपलब्ध रिक्त सीटों के खिलाफ प्रवेश जिलेवार मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा जो छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में।
जिले के जेएनवी में रिक्तियों के आधार पर राज्य स्तर पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।