---विज्ञापन---

JEE Mains 2025: अयोध्या परीक्षा केंद्र में बदलाव, जारी हुए नए एडमिट कार्ड

JEE Mains 2025 Center Change: महाकुंभ के दौरान राम पथ के पास भारी भीड़ के कारण NTA ने अयोध्या में JEE Mains 2025 परीक्षा केंद्र को संशोधित किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 25, 2025 22:19
Share :
JEE Mains 2025

JEE Mains 2025 Center Change: नेशनल टेस्टिंग (NTA) ने अयोध्या में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2025 के एक और परीक्षा केंद्र में संशोधन किया है। बता दें कि ये परीक्षाएं 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली हैं। ये बदलाव राम पथ और सरयू नदी के पास महाकुंभ में आए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है।

किस सेंटर में हुआ बदलाव?

NTA ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा कि डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के सुझाव के आधार पर सरयू नदी की ओर जाने वाले राम पथ के पास अयोध्या में महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। इसके कारण परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि जिन कैंडिडेट को परीक्षा के लिए पहले इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, 21/03/44/03, छोटी देवकाली मंदिर के पीछे, तुलसी नगर अयोध्या, फैजाबाद, यूपी-224723 सेंटर अलॉट किया गया था, उन्हें एसआरएस डिजिटल इंस्टीट्यूट, एमआईजी-35 कौशलपुरी कॉलोनी, फेज-2, अयोध्या में जाकर परीक्षा देनी होगी।

---विज्ञापन---

जारी किए गए नए एडमिट कार्ड

चूंकि सेंटर में बदलाव किया गया है, ऐसे में कैंडिडेट के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड और बारकोड की जांच कर लें।

इसके अलावा, उन्हें आईडी वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस में इस्तेमाल की गई फोटो आईडी लाने की भी सलाह दी गई। बता दें कि इससे पहले NTA ने प्रयागराज और यूएई में परीक्षा केंद्रों को संशोधित किया था।

यह भी पढ़ें – IPS अलंकृता कौन? जिसने सरकारी जॉब छोड़ी, यूपी छोड़ लंदन में हुईं सैटल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 25, 2025 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें