JEE Main 2025 Paper 2 Toppers: जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अब अपना स्कोर कार्ड इस आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से देख सकते हैं।
पेपर 2A (B.Arch) और 2B (B.Planning) दोनों का रिजल्ट जारी
NTA ने जेईई मेन पेपर 2A (बीआर्क) और पेपर 2B (बीप्लानिंग) दोनों के परिणाम जारी किए हैं। पेपर 2A में प्रथम अल्पेश प्रजापति और पतने नील संदेश, जबकि पेपर 2B में गौरम कन्नापिरन, तरुण रावत और सुनिधि सिंह टॉपर रहे हैं।
एग्जाम डाटा और टॉपर लिस्ट
B.Arch परीक्षा के लिए इस साल कुल 91,378 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 63,378 ने परीक्षा दी। वहीं B.Planning पेपर के लिए 41,012 छात्रों ने आवेदन किया था और 26,590 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। टॉपर्स की स्टेटवाइज लिस्ट एनटीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
विदेशों में भी हुई परीक्षा
जेईई मेन का सेशन 2 कुल 531 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ, जो 300 शहरों में फैले थे। इनमें 15 इंटरनेशनल परीक्षा सेंटर भी शामिल थे, यानी जेईई की परीक्षा भारत से बाहर भी कराई गई।
रिजल्ट में क्या-क्या है शामिल
जेईई मेन पेपर 2 स्कोर कार्ड में आपको एनटीए स्कोर, ऑल इंडिया रैंक, और जेईई एडवांस्ड AAT (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए एलिजिबिलिटी स्टेटस की जानकारी मिलेगी। एनटीए स्कोर को मल्टी-सेशन परीक्षा के अनुसार नॉर्मलाइज किया गया है। यह स्कोर प्रतिशत अंक नहीं होता, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर 0 से 100 के स्केल में होता है।
काउंसलिंग जून से शुरू हो सकती है
रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के माध्यम से होने वाली यह काउंसलिंग प्रक्रिया जून 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। योग्य छात्र इस प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आर्किटेक्चर और प्लानिंग की सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2025 ने सफल उम्मीदवारों के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। अब छात्रों को काउंसलिंग और आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए।