JEE Main 2023 session 2: जेईई मेन 2023 सेशन 2 का एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो आज, 14 मार्च को बंद रहेगा। जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि को या उससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने जेईई मेन आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव jeemain.nta.nic.in पर कर सकते हैं।
आज रात 9 बजे तक कर पाएंगे एडिट
एडिट विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद एनटीए एडवांस्ड सिटी स्लिप जारी करेगा, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवंटित शहरों की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा शहर पर्ची या प्रवेश पत्र के लिए तिथि और समय की कोई पुष्टि नहीं है।
एनटीए ने कहा कि मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता नहीं बदला जा सकता है। नए उम्मीदवार (जिन्होंने सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं किया था) माता या पिता का नाम, श्रेणी, उप-श्रेणी, शहर और माध्यम, उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता (कक्षा 10 और 12) बदल सकते हैं। उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम बदलने/जोड़ने की भी अनुमति दी जा सकती है। केवल गैर-आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि बदलने की अनुमति है।
और पढ़िए – CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा क्लास 10 का सोशल साइंस पेपर, जानें स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स का रिव्यु
जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथि
जेईई मेन 2023 सत्र 2 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन 2023 सत्र 2 आवेदन प्रक्रिया में जेईई मेन पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल है। उम्मीदवार 12 मार्च की रात 11:50 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एनटीए के अनुसार, अतिरिक्त जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क, यदि लागू हो, का भुगतान कल यानी 14 मार्च रात 11:50 बजे तक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा
JEE Main 2023 session 2: ऐसे करें सुधार
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- ‘जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 2 आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
- अगली विंडो पर जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, जेईई मेन पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
- जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म में बदलाव करें और सबमिट करें।
बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का कार्यक्रम अभी एनटीए द्वारा घोषित नहीं किया गया है। जेईई मेन 2023 दो पालियों में होगी।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By