---विज्ञापन---

JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का पहला दिन आज, जानें कैसा रहा शिफ्ट 1 का पेपर

JEE Main exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 का सेशन 1 आज, 24 जनवरी से शुरू कर दिया है। पहले दिन इंजीनियरिंग का पेपर (बीई/बीटेक; पेपर 1) दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे खत्म हुई। जेईई मेन 2023 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 24, 2023 13:16
Share :

JEE Main exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 का सेशन 1 आज, 24 जनवरी से शुरू कर दिया है। पहले दिन इंजीनियरिंग का पेपर (बीई/बीटेक; पेपर 1) दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे खत्म हुई। जेईई मेन 2023 की दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

और पढ़िए –HBSE Exam 2023: हरियाणा बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट घोषित, यहां देखें शेड्यूल

---विज्ञापन---

परीक्षा केंद्र में इन चीजों का लाना जरूरी

जेईई मेन 2023 परीक्षा दिशानिर्देशों के तहत, उम्मीदवारों को अपने साथ जेईई मेन्स का एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ ले जाने की आवश्यकता होगी। जेईई मेन 2023 हॉल टिकट डाउनलोड लिंक jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। बीई, बीटेक परीक्षाओं के लिए जेईई पेपर का विश्लेषण और आंसर-की का विवरण शिफ्ट खत्म होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं एनटीए ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों ने कई आवेदन भरे हैं और उनकी उम्मीदवारी रोक दी गई है। वे 24 और 25 जनवरी को परीक्षा नहीं देंगे। जेईई मेन एडमिट कार्ड अब jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –JEE Main 2023: जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा के लिए NTA ने जारी किया जरूरी गाइडलाइन्स, उम्मीदवार इन चीजों का रखें ध्यान

JEE Main 2023 shift 1 exam analysis

जेईई मेन 2023 के विश्लेषण के अनुसार, जेईई मेन बीटेक पेपर में तीन विषय शामिल थे – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स। सभी विषयों में दो खंड शामिल थे – 1 और 2। जेईई बीटेक सेक्शन 1 में एक सही उत्तर के साथ 20 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न थे, जबकि खंड 2 में 10 संख्यात्मक आधारित (numerical based) प्रश्न थे, जिनमें से केवल 5 का उत्तर देना था।

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी जमा करना होगा

एनटीए हॉल टिकट में एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जेईई मेन 2023 भी होता है। उम्मीदवारों को इसे जेईई मेन 2023 निरीक्षक के पास भरना और जमा करना होगा। आज बीई और बीटेक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

और पढ़िए –BSEH Haryana Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए फाइनल चेक लिस्ट कल होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

JEE Main 2023 Exam Guidelines

  • उम्मीदवारों को अपने साथ जेईई मेन 2023 का एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, वैलिड फोटो आईडी ओरिजिनल और एक बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाना होगा।
  • जेईई मेन 2023 बीई, बीटेक की परीक्षा देने वाले आवेदकों को आज सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 7 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करनी होगी।
  • कोई विशेष जेईई मेन ड्रेस कोड नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, अगर वे बड़े बटन वाले गहने, स्कार्फ या शर्ट पहनते हैं।

JEE Main 2023 Admit Card

सबसे पहले, एनटीए ने सभी परीक्षा तिथियों के लिए जेईई मेन 2023 के एडमिट कार्ड एक साथ जारी नहीं किए हैं। 21 जनवरी को, एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के पहले दिन के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए और घोषणा की कि बाद की तारीखों के हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे। जेईई मेन 2023 की परीक्षा बाद की तारीखों में आयोजित करने के लिए, जेईई पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा।

और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jan 24, 2023 12:51 PM
संबंधित खबरें