JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन्स 2023 की तारीखों की घोषणा कर सकती है। नोटिस के अनुसार, एनटीए द्वारा जेईई मेन के जनवरी सत्र की अधिसूचना 20 नवंबर 2022 के बाद जारी होगी। नोटिस के अनुसार जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू होगी.
दो सत्रों में होगी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा 2023 के फॉर्म के जारी होने की अबतक अधिकारिक तारीख साझा नहीं की गई है लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि इस बार भी परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. पहला सत्र जनवरी और दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा। दोनों सत्रों में उम्मीदवारों के अंक अगर अच्छे आते हैं तो ही उन्हें अंतिम माना जाएग।
जानें परीक्षा पैटर्न
खंड ए, अनिवार्य खंड बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) का होगा, जबकि खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं। ए सेक्शन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए, चार अंक दिए जाएंगे, हालांकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, एक अंक काटा जाएगा। खंड बी में, उम्मीदवारों को दिए गए 10 में से किन्हीं पांच प्रश्नों का प्रयास करना है। सेक्शन बी के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
जेईई मेन 2022 में प्रति सत्र 9.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें कई छात्र ऐसे भी थे जो एक से अधिक सत्र में शामिल हुए थे. जेईई मेन 2023 में भी इतने ही छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. 2022 में 24 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल और रैंक-1 के साथ परफेक्ट स्कोर हासिल की थी.