IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार अब 14 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी और परीक्षा परिणाम 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। IIT JAM 2023 का परिणाम बुधवार, 22 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा।
महिला (सभी श्रेणियां), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक परीक्षा पत्र के लिए 900 रुपये और दो के लिए 1250 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क ₹1800 है, और दो परीक्षा पत्रों के लिए शुल्क ₹2500 है।
IIT JAM 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- IIT JAM की आधिकारिक साइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर JAM 2023 एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें
- पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें IIT JAM 2023 कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) 12 फरवरी, 2023 को होगा। उम्मीदवार IIT JAM में प्रशासित कुल सात में से एक या दो टेस्ट पेपर का चयन कर सकते हैं। सात प्रश्न पत्रों में से प्रत्येक में 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न शामिल हैं। पेपर में कुल तीन खंड होंगे।
JAM 2023 स्कोर NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTI द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए उपयोग किया जाएगा। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार IIT JAM की आधिकारिक साइट दे ख सकते हैं।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By