IGNOU July Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बढ़ा दिया है। उम्मीदवार 7 नवंबर तक वेबसाइटों- ignouadmission.samarth.edu.in, ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र 2022 पंजीकरण पहले 31 अक्टूबर को बंद होने वाला था।
Last date for Fresh Admissions (except Certificate and Semester based Programmes) for July 2022 session is further extended till 📆 07 November,2022
✅ Link to apply for ODL programs
➡️https://t.co/JBjdBZTa7I
✅ Link to apply for Online mode programs
➡️https://t.co/TxDvYYadX8---विज्ञापन---— IGNOU (@OfficialIGNOU) November 1, 2022
इग्नू जुलाई सत्र 2022 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ODL दोनों मोड के लिए है। उम्मीदवारों को विवरण और जरूरी डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके वेबसाइट- ignou.ac.in पर यूजी, पीजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जुलाई सत्र 2022 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स हैं- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण, प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) और बीपीएल प्रमाण पत्र की प्रति की स्कैन की गई प्रतियां।
IGNOU July Admission 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं।
- जुलाई 2022 सत्र पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया का विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
इस बीच, इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई 2022) फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया पहले 31 अक्टूबर को बंद होने वाली थी। इग्नू दिसंबर टीईई 2022 2 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित करेगा।