ICSI CSEET 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
इन डिटेल्स से भी एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड
आईसीएसआई सीएसईईटी 2023 जुलाई परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसे डालकर और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जानें कब होगी परीक्षा
बता दें कि सीएसईईटी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए संस्थान द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। सीएसईईटी मॉक टेस्ट दो दिन यानी 27 और 28 जुलाई को किया जाएगा। सीएसईईटी परीक्षा कंप्यूटर मोड में होने वाली है। पहले यह परीक्षा 8 जुलाई को होने वाली थी, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया था और अब आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 30 जुलाई को होने जा रही है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
CSEET Admit Card 2023: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- अब सीएसईईटी 2023 परीक्षा पेज पर जाएं।
- लेटेस्ट अनाउंसमेंट में CSEET admit card 2023 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- अब ICSI CSEET admit card 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- अब सीएसईईटी हॉल टिकट चेक करें।
- इसके बाद इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।