Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह भारत में हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाता है। 1949 में, भारत की संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया है। भारत के पहले प्रधान मंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।
इस विशेष दिन पर, अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए अनोखे तरह से हिंदी दिवस पर आप उन्हें अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं।
हिंदी दिवस 2022: कोट्स
“सबको कार्ति एक समान, हिंदी भाषा बड़ी महान”
“गर्व हमें हैं हिंदी पर, शान हमारी हिंदी है, कहते-सुनते हिंदी हम, पहचान हमारी हिंदी है”
“हिंदी का सम्मान करे, आओ हम हम मृदु भाषा का गुनगां करे”
“भरी पूरी हो सबी बोलियां, यही कामना हिंदी है, गहरी हो पहचान आपसी, यही साधना हिंदी है”
“हाथ में तुम्हारे देश की शान, हिंदी अपना बनाओ महान”
“हिंदी है भारत की आशा, हिंदी है भारत की भाषा”
“हिंदी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है, केवल इस दिन ही नहीं, हमारे लिए हिंदी दिवस मनाना है”
“हिंदी के बिना हिंदुस्तान उतना ही अधूरा है जितना सांसों के बिना जीवन, हिंदी दिवस की धर सारी शुभ कामें।”
“एक राष्ट्र एक राष्ट्रभाषा के बिना गूंगा है।”
“हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सबसे सरल स्रोत है।”
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By