HBSE 10th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (HBSE) 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल साइट पर bseh.org.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहें। इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुई।
इस साल 65.43 % स्टूडेंट्स हुए पास
हरियाणा बोर्ड का 10वीं परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 69.81 प्रतिशत छात्राएं तो 61.41 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
जानें टॉपर्स लिस्ट
- इन 3 लड़कियों ने पहला पर दिखाया अपना जलवा
इस साल 10वीं में तीन छात्रों ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है। इनमें भिवानी की सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा टॉपर बनीं हैं
- इन छात्रों ने दुसरा स्थान हासिल किया
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
SMS के जरिए ऐसे करें चेक
अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बीएसईएच 10वीं परिणाम 2023 प्राप्त करने के लिए, एक नया संदेश बॉक्स खोलें, ‘RESULTHB10’ टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।