Gujarat Arts, Commerce Result 2023: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) 31 मई को 12वीं की कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। ये रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए। नतीजों के मुताबिक कुल 73.27 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
GSEB HSC class 12 results 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
-होमपेज पर एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-अपना सीट नंबर और जानकारी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
-भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी की जांच करें और अपने पास रखें।
GSEB HSC class 12 results 2023: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
SMS के जरिए ऐसे कर सकेंगे चेक
-मैसेजिंग ऐप पर जाएं और एक नया एसएमएस बनाएं।
-फिर बॉडी राइट में GJ12S<स्पेस>सीट नंबर।
58888111 पर संदेश भेजें।
-कुछ देर बाद रिजल्ट आपके फोन पर भेज दिया जाएगा।
गुजरात में कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई और 25 मार्च, 2023 को समाप्त हुई। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। बोर्ड ने कक्षा 12वीं या एचएससी परीक्षा की आंसर की 13 अप्रैल को जारी की थी और इसके खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 तक थी। गुजरात बोर्ड द्वारा पहले ही साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इसमें कुल 77.27 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Valium)
Edited By