---विज्ञापन---

Goa Board SSC Result 2023 Declared: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें

Goa Class 10th Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 20 मई को SSC 10वीं परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर results.gbshsegoa.net स्कोर चेक कर सकेंगे । बोर्ड ने कहा कि स्कोरकार्ड 22 मई, सुबह 9 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 20, 2023 16:30
Share :
Goa Board SSC Result 2023
Goa Board SSC Result 2023

Goa Class 10th Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 20 मई को SSC 10वीं परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर results.gbshsegoa.net स्कोर चेक कर सकेंगे ।

बोर्ड ने कहा कि स्कोरकार्ड 22 मई, सुबह 9 बजे से स्कूल लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। छात्रों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।

---विज्ञापन---

Goa Class 10 result 2023 Direct Link

Goa Class 10 result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट-gbshse.in पर जाना होगा।
  • अब दिखाई देने वाले होमपेज पर एसएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद गोवा बोर्ड परिणाम पोर्टल सबमिट करें और एक्सेस करें।
  • आपका राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट लें।

इस साल कुल 20476 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 10074 उम्मीदवार लड़कियां हैं और 10402 उम्मीदवार लड़के हैं। टर्म 1 की परीक्षा 10 नवंबर से 29 नवंबर, 2022 तक और टर्म II की परीक्षा 1 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 92.75% था। कुल 20,345 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 18,869 छात्र पास हुए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: May 20, 2023 04:27 PM
संबंधित खबरें