DU UG Admission 2023: सीयूईटी यूजी रिजल्ट हक ही 2023 जारी हो गया है। इस बार परीक्षा में 22000 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं, 2.54 लाख स्टूडेंट्स 95 प्रतिशत और इसके पास पर्सेंटाइल वाले हैं और छात्र अपने अंकों के आधार पर टॉप विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर नजर गड़ाए हुए हैं। जब यूजी कोर्सेज की बात आती है, तो हर छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना पसंद करता है। हर साल की तरह इस साल भी डीयू में दाखिले को लेकर छात्रों में कांटे की टक्कर होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 3,04,699 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 2,45,239 ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया। इनमें 2,00,551 विद्यार्थियों ने अपनी प्राथमिकताएं भरीं। सभी आवेदकों की प्राथमिकताओं की कुल संख्या 1,77,62,437 है और आवेदकों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं की अधिकतम संख्या 1,481 है।
पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट इस दिन होगी जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय में सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से एडमिशन दूसरे फेज में है। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 1 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। छात्र अपने अलॉटेड कोर्सेज और कॉलेज को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट – du.ac.in पर देख सकेंगे।
बता दें कि अब डीयू में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत दाखिले की संभावना की जानकारी देने के लिए 29 जुलाई को शाम 5 बजे सिमुलेटेड लिस्ट जारी जाएगी। इस लिस्ट के तहत छात्र को उसके डैश बोर्ड पर एक रैंक दिया जाएगा। इससे छात्र को अपनी दाखिले की संभावना का पता चलेगा। यह रैंक छात्र के सीट अलॉटमेंट की वारंटी नहीं है। सिमुलेटेड लिस्ट से उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि उन्हें कहां दाखिला मिल सकता है। जब उन्हें आइडिया हो जाएगा तब उन्हें अपनी कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता में बदलाव के लिए 29 जुलाई व 30 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक का दो दिन का समय दिया जाएगा।
कट ऑफ
अब, जैसे ही सीयूईटी परिणाम घोषित किया जाएगा, डीयू कॉलेज कट ऑफ अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। मेरिट लिस्ट से पहले, उम्मीदवारों को ई-काउंसलिंग के लिए डीयू वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। डीयू में लगभग 91 कॉलेज हैं जो लगभग 70,000 सीटों पर प्रवेश करती हैं।
यहां देखें डीयू के चुनिंदा कॉलेजों की संभावित कटऑफ पर्सेंटाइल में…
- आचार्य नरेंद देव, बीए 95-96
बीएससी, 97-98
बीकॉम- 96-98 - आदिती महाविद्यालय
बीए- 97-98
बीएससी- 92-95
बीकॉम- 99-100 - आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज
बीए- 97.08-98.5
बीएससी- 96-96
बीकॉम- 97-99 - लेडी श्रीराम कॉलेज
बीए- 97-99
बीएससी- 90-92
बीकॉम- 99-100 - महाराजा अग्रसेन कॉलेज
बीए-95-96
बीएससी, 92-94
बीकॉम, 93094