DU Admissions 2022: देश की प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं और इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिएअ एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में इस साल एडमिशन सीयूईटी यूजी के नार्मलाइज़्ड स्कोर के आधार पर किए जाएंगे जिससे किसी भी छात्र को कोई नुकसान ना हो और सभी को पर्याप्त मौका मिल सके। नार्मलाइज्ड स्कोर हर सब्जेक्ट के लिए अलग अलग होंगे और ये पर्सेंटाइल और रॉ अंको से अलग होंगे। ये तरीका इसीलिए अपनाया गया है ताकि अलग अलग सेशंस में बैठें छात्रों को एक ही स्कोर के हिसाब से तौला जाएं और पेपर की अलग-अलग डिफिकल्टी से उन्हें असर ना पड़े।
डीयू की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट से आवेदन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 26 सितंबर 2022, दिन सोमवार से 10 अक्टूबर 2022 तक अपने पसंदीदा कोर्स औेर कॉलेज प्रिफरेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि फेज-I और फेज-II दोनों के लिए आवेदन पोर्टल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 10 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा।
Calculation of CUET-2022 Merit Score – University of Delhi@EduMinOfIndia @DG_NTA pic.twitter.com/i6H0NWGFCK
---विज्ञापन---— University of Delhi (@UnivofDelhi) September 16, 2022
डीयू ने कहा है कि प्रोग्राम विशेष के लिए मेरिट स्कोर विश्वविद्यालय की ओर से पात्रता शर्तों के अनुसार ऑटोमेटिकली कैल्कुलेट किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित कोर्स व कॉलेज को चुनने से पहले अपने स्कोर को पता कर लेना चाहिए।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By