Delhi University Marksheet Correction Fees : अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ाई कर रहे या कर चुके हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। डीयू प्रशासन ने डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट में करेक्शन कराने का शुल्क दोगुना कर दिया। यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह द्वारा गठित समिति की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया।
कई बार स्टूडेंट्स सोचते हैं कि बाद में मार्कशीट या सर्टिफिकेट में सुधार कराएंगे। ऐसे में कई साल निकल जाते हैं। जब स्डूटेंड्स कई साल के बाद अपने प्रमाण पत्र में करेक्शन करने के लिए यूनिवर्सिटी जाते हैं तो उससे विश्वविद्यालय को सारे दस्तावेज निकाल कर सुधार कराने में परेशानी होती है। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रमाण पत्रों में सुधार करने की फीस दोगुनी कर दी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली यूनिवर्सिटी में नया रिजर्वेशन, सभी कोर्स में आरक्षित होगी एक सीट, मेरिट बेस में मिलेगा दाखिला
जानें कितना अदा करना पड़ेगा शुल्क
नए आदेश के अनुसार, अगर कोई छात्र स्नातक करने के 6 साल के अंदर मार्कशीट या सर्टिफिकेट में करेक्शन कराने के लिए आएगा तो अब उसे 500 रुपये के बजाए 1000 रुपये देने पड़ेंगे। 6 साल के बाद के लिए प्रमाण पत्रों में सुधार कराने की फीस 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय से BA LLB और BBA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जमा करने होंगे ये डाक्यूमेंट्स
क्यों लिया गया फीस बढ़ाने का फैसला?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के आदेश में यह भी कहा गया है कि समिति की सिफारिशों को संबंधित प्राधिकारियों द्वारा 4 जून को मंजूरी दे दी गई। इसे लेकर डीयू के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फीस में बढ़ोतरी इसलिए की गई है, क्योंकि लंबे समय से इसमें संशोधन नहीं किया गया था। हालांकि, अगर मार्कशीट और डिग्री प्रमाण पत्र खो जाएं या नष्ट हो जाएं तो डुप्लीकेट जारी करने का शुल्क 500 रुपये और 1,000 रुपये ही रहेगा।