---विज्ञापन---

शिक्षा

Delhi Nursery Admissions 2026-27: नर्सरी एडमिशन के ल‍िए आज से आवेदन शुरू, जानें कैसे होगा सिलेक्शन

Delhi Nursery Admission : द‍िल्‍ली में नर्सरी, केजी और क्‍लास 1 में एडम‍िश की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है. द‍िल्‍ली के सभी प्राइवेट स्‍कूलों में एप्‍लीकेशन प्रोसेस 27 द‍िसंबर तक चक चलेगा. पेरेंट्स को NEP के हिसाब से तय सख्त टाइमलाइन और उम्र की योग्यता के नियमों का पालन करना होगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 4, 2025 10:22
द‍िल्‍ली में आज से नर्सरी, केजी और क्‍लास 1 में एडम‍िशन के ल‍िए प्रक्र‍िया शुरू हो गई है.

Delhi Nursery Admission Starts: अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं और इस साल आप अपने बच्‍चे का नर्सरी, KG या क्लास 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं तो उसके ल‍िए प्रोसेस शुरू हो गया है. दिल्ली के सभी प्राइवेट अनएडेड स्कूलों में 2026-27 एकेडमिक सेशन के लिए नर्सरी, KG और क्लास 1 में एडमिशन प्रोसेस ऑफिशियली शुरू हो गया है. आज 4 द‍िसंबर से स्‍कूलों की वेबसाइटों (ऑनलाइन) और ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध हैं. डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने पहले सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट और DoE पोर्टल पर अपने एडमिशन क्राइटेरिया, पॉइंट डिस्ट्रीब्यूशन और सीट की उपलब्धता पहले से पब्लिश करने का निर्देश दिया था. बता दें क‍ि एप्लीकेशन 27 दिसंबर 2025 तक खुले रहेंगे.

एज-एल‍िज‍िब‍िल‍िटी जरूर चेक करें

NEP ने प‍िछले साल एडम‍िशन के दौरान एज-एलिजिबिलिटी नॉर्म्स में कुछ बदलाव क‍िए थे. ये दूसरा साल है जब फाउंडेशनल स्टेज के साथ दिल्ली के बदले हुए एज-एलिजिबिलिटी नॉर्म्स के तहत एडम‍िशन होंगे. edudel.nic.in पर पब्लिश गाइडलाइंस के मुताबिक, 31 मार्च, 2026 तक ये उम्र की लिमिट लागू होंगी:

---विज्ञापन---
  • नर्सरी (प्री-स्कूल): 3 साल या उससे ज्‍यादा लेकिन 4 साल से कम
  • KG (प्री-प्राइमरी): 4 साल या उससे ज्‍यादा लेकिन 5 साल से कम
  • क्लास 1: 5 साल या उससे ज्‍यादा लेकिन 6 साल से कम

जो बच्चे 2025-26 में नर्सरी या KG में पहले से एनरोल हैं, वे अपने आप अगले लेवल पर चले जाएंगे. सिर्फ नए एप्लीकेंट ही नए नर्सरी एडमिशन के लिए एलिजिबल हैं. DoE ने रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये तय कर दी है और कैपिटेशन फीस या प्रॉस्पेक्टस की जरूरी खरीद पर रोक लगा दी है.

इस आधार पर होगा स‍िलेक्‍शन
स्कूल ओपन सीटों के लिए एक पब्लिश्ड पॉइंट-बेस्ड सिस्टम को फॉलो करते हैं, जिसमें आमतौर पर ये पैरामीटर होते हैं:

---विज्ञापन---
  • स्कूल से दूरी
  • भाई-बहन का उसी स्कूल में पढ़ना
  • एल्युमनाई स्टेटस
  • स्टाफ वार्ड

ज्‍यादातर स्कूल, स्कूल से नजदीकी को सबसे ज्‍यादा वेटेज देते हैं.

ये डॉक्‍यूमेट्स रखें तैयार
डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) की गाइडलाइंस के अनुसार, पेरेंट्स को एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे:

  • किसी काबिल अथॉरिटी से जारी बर्थ सर्टिफ‍िकेट (उम्र का प्रूफ)
  • कोई भी वैलिड रहने का प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर ID, या पासपोर्ट
  • पेरेंट्स दोनों के आइडेंटिटी प्रूफ
  • बच्चे और पेरेंट्स की हाल की फोटो
  • भाई-बहन के उसी स्कूल में पढ़ने का प्रूफ (अगर लागू हो)
  • पेरेंट्स के स्कूल के पुराने स्टूडेंट होने का प्रूफ (अगर लागू हो)
  • किसी सरकारी अथॉरिटी से जारी डिसेबिलिटी सर्टिफ‍िकेट (सिर्फ रिजर्व्ड कैटेगरी के CwD एप्लीकेंट्स के लिए)

नोट कर लें एडमिशन टाइमलाइन

  • एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध: 4 दिसंबर, 2025 से
  • फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 27 दिसंबर, 2025
  • सभी एप्लीकेंट की लिस्ट : 9 जनवरी, 2026
  • हर एप्लीकेंट को दिए गए पॉइंट्स : 16 जनवरी, 2026
  • पहली एडमिशन लिस्ट और वेटिंग लिस्ट : 23 जनवरी, 2026
  • शिकायत/सवाल विंडो : 24 जनवरी – 3 फरवरी, 2026
  • दूसरी एडमिशन लिस्ट : 9 फरवरी, 2026
  • एडमिशन प्रोसेस बंद होना : 19 मार्च, 2026

First published on: Dec 04, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.