CUET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 के परिणाम घोषित करेगी। यह आधिकारिक घोषणा के बाद cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने अंक ऑनलाइन देख सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में 21 मई से 23 जून, 2023 तक नौ फेज में सीयूईटी (यूजी) – 2023 का आयोजन किया था।
कल आ सकता है रिजल्ट
रिपोर्ट्सकी मानें तो रिजल्ट आज 12 जुलाई को घोषित होने की उम्मीद है।एक बार CUET UG 2023 परिणाम घोषित होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक किया जा सकेगा। एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परिणामों के साथ विषय-वार टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर की भी घोषणा करने की उम्मीद है। फाइनल आंसर-की परिणाम के बाद जारी की जाएगी।
CUET UG Result 2023: इस तरह से कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘CUET UG Result 2023’ लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब अपना मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसपर दी गई डिटेल्स चेक करें।
- सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
जानें आगे की प्रोसेस
CUET 2023 रिजल्ट की घोषणा के बाद, CUET 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी विश्वविद्यालय CUET मेरिट लिस्ट जारी करना शुरू कर देंगे। CUET 2023 मेरिट लिस्ट सार्वजनिक होते ही CUET 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।