---विज्ञापन---

CUET UG Exam : NTA ने 11 हजार से अधिक उम्मीदवारों की सीयूईटी यूजी परीक्षा की स्थगित, जानें क्यों

CUET UG: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के शहर को समायोजित करने के लिए चौथे चरण में उपस्थित होने वाले 11,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए CUET-UG को 30 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट(UG) […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 13, 2022 16:54
Share :
CUET UG 2023
CUET UG 2023

CUET UG: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के शहर को समायोजित करने के लिए चौथे चरण में उपस्थित होने वाले 11,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए CUET-UG को 30 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट(UG) का चौथा चरण 17-20 अगस्त से निर्धारित किया गया था और कुल 3.72 लाख उम्मीदवारों को उपस्थित होना था।

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), जो परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है, ने पहले घोषणा की थी कि परीक्षा के सभी चरण 28 अगस्त को समाप्त होंगे।

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि, “3.72 लाख उम्मीदवारों में से 11,000 से अधिक के लिए परीक्षा को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि परीक्षा केंद्र के लिए उनकी पसंद के शहर को समायोजित किया जा सके। एनटीए ने केंद्रों की क्षमता में वृद्धि की है और केंद्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास करने के अलावा अधिक परीक्षा केंद्रों को भी बढ़ाया गया है।”

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर स्तर की सुविधा को तैनात करके अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है।

बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के दूसरे चरण में गड़बड़ियों के कारण एजेंसी को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

कुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि ‘तोड़फोड़’ के संकेत और रिपोर्ट के बाद विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Aug 13, 2022 04:54 PM
संबंधित खबरें