CUET UG 2022 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट 2022( CUET UG 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए ने आज यानि 4 अगस्त 2022 को देश भर में आयोजित इस परीक्षा की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया है।
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है उन्हें परीक्षा के लिए नई तारीख दी जाएगी। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 12 से 14 अगस्त 2022 के बीच कभी भी किया जाएगा। इस परीक्षा की नई तारीख का आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। एनटीए ने ये भी कहा है कि छात्रों को परीक्षा की नई तारीख के लिए वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। परीक्षा की तारीख के साथ एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
CUET UG 2022 Postponed: इन जगहों पर रद्द हुई पहली शिफ्ट की परीक्षा
एनटीए द्वारा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि कुछ टेक्निकल कमियों के चलते देश भर के 17 राज्यों के कई सेंटरों पर पेपर समय पर अपलोड नहीं हो सके जिसके चलते इन जगहों पर पहली शिफ्ट का पेपर 12 से 14 अगस्त 2022 के बीच फिर से कराया जाएगा। छात्र इन सभी सेंटर्स की लिस्ट नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
सेंटर्स की लिस्ट और आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा का पहला फेज़ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था और इसमें कोई भी परेशानी नहीं हुई थी। इसका दूसरा फेज 4 अगस्त 2022 से लेकर 6 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस फेज में 6 लाख से भी ज्यादा छात्र भाग ले रहे हैं।