CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा (CUET UG 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल परीक्षा के शुरू होते से ही छात्रों को लगातार हो रही परेशानी के बीच एजेंसी ने उनकी सहायता के लिए एक ई-मेल आईडी जारी की है जिसके माध्यम से छात्र अपनी सारे परेशानी इस पर शेयर कर सकते हैं और समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ छात्रों ने आग्रह किया है उनकी परीक्षा 23 अगस्त को प्रस्तावित है जबकि 23 अगस्त को सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षा होनी है। ऐसे में सीयूईटी और सीबीएसई की परीक्षाएं क्लैश कर रही हैं। एनटीए ने ऐसे आग्रहों पर प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही है।
एनटीए के अनुसार, जिन छात्रों की सीयूईटी परीक्षा किसी दूसरी परीक्षा से टकरा रही है वे अपनी बात समस्या निदान ईमेल आईडी- cuetug-dateclash@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
एनटीए द्वारा जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि छात्रों को ई-मेल करते वक्त अपना एप्लीकेशन नंबर जरुर लिखना चाहिए। छात्रों को उनकी परीक्षा की नई तारीख के लिए उनके एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शुरू से ही छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र ट्विटर से लेकर मेल तक इसे लेकर एजेंसी को बता रहे हैं। वहीं फेज़ 2 और 3 में कई सेंटरों पर परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें