CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET UG 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा के दूसरे फेज में लगातार तकनीकि खामियों के चलते पेपर रद्द हो रहे हैं और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छात्रों की इसी परेशानी को देखते हुए एनटीए ने इसके लिए जिम्मेदार परीक्षा केंद्रों और उनके संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। एनटीए ने अपने ऐलान में कहा है कि जिन भी सेंटरों पर तकनीकि व अन्य खामियों के चलते परीक्षा में देरी हुई है और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एनटीए ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है जिसके माध्यम से वे अपनी शिकायत कर सकते हैं। एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिन भी छात्रों को कोई भी शिकायत है वे cuetgrievance@nta.ac.in पर जाकर मेल कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2022 परीक्षा को 6 अगस्त के लिए 53 केंद्रों पर तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी थी। स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी और वही प्रवेश पत्र मान्य होगा। उम्मीदवार डिटेल्स नोटिस एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि “तकनीकी कारणों से, 06 अगस्त को 53 केंद्रों पर निर्धारित CUET UG 2022 परीक्षा को प्रभावित क्षेत्र के लिए 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 के बीच आयोजित करने के लिए स्थगित कर दिया गया है”।
Edited By