Bihar Board Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम मार्च 2023 के मिड के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है। उम्मीदवार जो बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर देख सकते हैं।
कॉपी चेकिंग प्रक्रिया आज से शुरू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने प्रेस मीट में बोलते हुए सूचित किया है कि बीएसईबी कक्षा 10, 12 के परिणाम 2023 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च को समाप्त होगी, जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 10 की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 12 मार्च 2023 को समाप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य में होली की छुट्टियों के दौरान मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी।
इस तारीख को हुए थे एग्जाम
इस बार क्लास 10 की बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा क्लास 12 के एग्जाम 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुए थे। इस बार क्लास 12 की कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसके अलावा कक्षा 10 की 96,63,774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।
इसके लिए कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि दरअसल, बिहार बोर्ड एग्जाम खत्म होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर देता है। ऐसे में छात्रों को जल्द ही रिजल्ट की डेट भी पता चल जाएगी।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें