---विज्ञापन---

शिक्षा

Bihar Board Exam Date Sheet 2026: क‍िसी भी वक्‍त जारी हो सकती है 10वीं, 12वीं की डेटशीट; पढ़ें Update

BSEB अपनी वेबसाइट पर क‍िसी भी वक्‍त ब‍िहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (Bihar Board exam date sheet 2026) जारी कर सकता है. टाइम टेबल (BSEB 10th, 12th board exam 2026) को लेकर लेटेस्‍ट अपडेट क्‍या है, यहां चेक करें.

Author By: Vandana Bharti Updated: Nov 28, 2025 15:37

Bihar Board Exam Date Sheet 2026: ब‍िहार बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा की डेटशीट (BSEB exam date sheet) का इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर दोनों कक्षाओं के ल‍िए जल्‍द ही डेटशीट 2026 की घोषणा कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Delhi Police परीक्षा की डेट जारी, चेक करें

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि इस बार BSEB एग्जाम पैटर्न के ह‍िसार से बोर्ड एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट के लिए 80 मार्क्स दिए जाएंगे, जबकि दूसरे सब्जेक्ट के लिए 100 मार्क्स दिए जाएंगे. इसके अलावा, बिहार बोर्ड क्लास 12th एग्जाम के हर टॉपिक में थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों हिस्से होंगे (संबंधित कोर्स के लिए). प्रैक्टिकल एग्जाम अक्सर 30 मार्क्स का होता है, जबकि थ्योरी एग्जाम 70 मार्क्स का होता है, जो सब्जेक्ट पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : CTET 2026: फरवरी सेशन के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्‍लाई, फीस और परीक्षा की तारीख

---विज्ञापन---

इसके अलावा, एग्जाम तीन घंटे और पंद्रह मिनट के लिए ऑफलाइन मोड में होगा, जिसके दौरान स्टूडेंट्स को सिर्फ सवाल पढ़ने के लिए एक्स्ट्रा पंद्रह मिनट मिलेंगे.

डेटशीट डाउनलोड कैसे करें
स्‍टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
‘स्टूडेंट सेक्शन’ चुनें और यहां एग्जामिनेशन शेड्यूल सेलेक्‍ट करें.
अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2026 (क्लास 12 के लिए) या बिहार बोर्ड मैट्रिक टाइम टेबल 2026 (क्लास 10 के लिए) पर क्‍ल‍िक करें.
आपकी स्क्रीन पर क्लास 10 या 12 के लिए बिहार बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2026 PDF दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और सेव करें.

First published on: Nov 28, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.