BSEB Bihar Board Matric Result 2024: जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए हैं, उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बता दें कि पिछले साल भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को दोपहर 1:30 बजे आया था। आइए अब जानते हैं पिछले साल मैट्रिक में किन-किन छात्रों ने बाजी मारी थी (Bihar Board 10th Result Toppers List) और कितने प्रतिशत रिजल्ट रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: इंटरनेट के बिना कैसे चेक कर सकते हैं मैट्रिक का रिजल्ट? जानें प्रोसेस
Bihar Board Matric Result 2024 Live Updates in Hindi देखने के लिए यहां क्लिक करें
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricResult2024 #BiharBoardResult pic.twitter.com/6IaConWeIv
---विज्ञापन---— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 30, 2024
बिहार बोर्ड 10वीं 2023 के टॉपर्स
- 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया था। रुम्मान ने 97.8% यानी 500 में से 489 मार्क्स हासिल किए थे।
- रुम्मान के बाद ज्ञानी अनुपमा और नम्रता कुमारी पिछले साल मैट्रिक में दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों ने ही 97.2% यानी 486 अंक हासिल किए थे।
- तीसरे स्थान पर जयनंदन कुमार पंडित, भावना कुमारी और संजू कुमारी रहे थे। तीनों छात्रों ने ही 500 में से 484 अंक हासिल किए थे।
- वहीं चौथे स्थान पर नेहा प्रवीण, स्नेहा कुमारी, अमृता कुमारी, स्वेता कुमारी, शुभम कुमार और विवेक कुमार रहे थे। इन सभी 6 छात्रों ने 483 अंक हासिल किए थे।
2023 में बिहार बोर्ड 10वीं का कितना प्रतिशत रिजल्ट रहा था?
पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 2023 के रिजल्ट की खास बात ये थी कि टॉप दस की लिस्ट में 90 छात्र शामिल थे। इसमें 57 छात्र थे, जबकि 33 छात्राओं ने बाजी मारी थी। इसके अलावा टॉप 5 में 21 छात्र अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे, जिसमें 11 छात्र और 10 छात्राएं थीं।
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: SMS से कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस