Best Education Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विद्यालयों के अनुसूचित जाति के लड़कों और लड़कियों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की है, इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने की दर में कमी और समान शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। जानकारी के अनुसार हर साल, यह उम्मीद की जा रही है कि इस योजना के तहत कक्षा 9 और कक्षा 11 में एडमिशन के लिए चयन किया जाएगा। योजना में लड़कों और लड़कियों को उनके माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर चुना जाएगा। जिसमें उनकी आय 2.5 लाख तक होने पर लगभग 3000 अनुसूचित जाति के छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर सालाना चुना जाएगा, जो इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम में मिलने वाली सुविधाएं
इस मोड के तहत, मेधावी छात्रों को सीबीएसई और राज्य बोर्डों के चयनित निजी स्कूलों में एडमिशन मिलेगा। इन छात्रों का चयन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा श्रेष्ठा (एनईटीएस) के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना स्कूल फीस और हॉस्टल फीस को कवर करेगी। इस योजना के तहत ग्रेड 9 के लिए स्कॉलरशिप राशि 1 लाख रुपए, ग्रेड 10 के लिए 1.10 लाख रुपए, ग्रेड 11 के लिए 1.25 लाख रुपए और ग्रेड 12 के लिए 1.35 लाख रुपए प्रति वर्ष है।
योजना से होने वाले लाभ
इस योजना के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों की स्कूल फीस (ट्यूशन फीस) और हॉस्टल फीस (मेस चार्ज) सहित पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। छात्र चयनित स्कूलों में एक ब्रिज कोर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। ब्रिज कोर्स की फीस भी योजना में ही शामिल की गई है। योजना के तहत इन छात्रों की प्रगति की शिक्षा मंत्रालय द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी।
बता दें, केवल आर्थिक रूप से कमजोर और अनुसूचित जाति के छात्र ही इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को श्रेष्ठ के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) पास करना होगा।