Board Exam Tips 2025: यूपी और सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सभी विद्यार्थियों पर तगड़ा दबाव है, लेकिन उन छात्रों के लिए ज्यादा परेशानी है जिन्हें बार-बार याद करने के बाद भी ठीक से कुछ याद नहीं होता। या यूं कहें कि एग्जाम टाइम में वो सब भूल जाते हैं। ऐसी ही विद्यार्थियों के लिए बाबा रामदेव ने कुछ खास टिप्स दिए हैं। अगर आप या आपके बच्चे, दोस्त और छोटे भाई-बहनों के साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आज का आर्टिकल आपके काम का है। तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं स्पेशल टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप भी कर सकते हैं क्लास में टॉप।
1. एकाग्रता बढ़ाएं
बाबा रामदेव ने बताया कि जिन लोगों को याद करने में दिक्कत होती है, या फिर वो ध्यान नहीं लगा पाते तो इसके लिए जरूरी है कि वो अपनी एकाग्रता बढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia की कुंडली क्या कहती है? यूट्यूबर की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत?
2. योगाभ्यास करें
बाबा रामदेव ने एक और खास बात बताई कि हर विद्यार्थी को लाइफ में योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए। इससे मेमोरी तेज होती है, और याद करने पर जल्दी से वो दिमाग में घुस जाता है। ऐसे में एग्जाम टाइम में आप जो याद करेंगे वो आसानी से याद होगा।
3. लाइफ में लाएं अनुशासन लाएं
सबसे महत्वपूर्ण बात, हर स्टुडेंट की लाइफ में डिसिप्लिन जरूर होना चाहिए। अगर आप अपने जीवन में अनुशासन का पालन करते हैं तो कामयाबी आपकी मुट्ठी में है।
4. सुन कर याद करें
स्वामी रामदेव ने सबसे पहले याद करने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि किसी को सुन के याद होता है, किसी को पढ़कर याद होता है। आसानी से याद करने का तरीका है कि पहले सुन लो और फिर पढ़ लो, ये याद करने का आसान तरीका है जो पहले समय में अनपढ़ लोग करते थे और कभी भूलते भी नहीं थे।
5. लिख कर याद करो
इसके बाद उन्होंने बताया कि अगर आपने जो सुना है और उसे ध्यान कर दिमाग में सेट किया है उसे एक बार लिख लो, ताकी वो आपरी स्टोरेज मेमोरी में फिट हो जाए। बाबा रामदेव ने बताया कि हमारे दिमाग की स्टोरेज मेमोरी अनलिमिटेड होती है, जो बहुत कुछ याद करने की क्षमता रखती है।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए अच्छी खबर, जानें क्यों रोकी गई थी पदयात्रा जो आज से शुरू