अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने अगले शैक्षणिक सत्र से अपने कोर्स में अन्य धर्मों के साथ सनातन धर्म को भी शामिल करने का निर्णय लिया है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू-AMU) के इस्लामिक स्टडीज विभाग में अब जल्द ही सनातन धर्म (Sanatan Dharam) की शिक्षा भी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को दी जाएगी।
और पढ़िए – UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां से करें चेक
बता दें इस संबंध में इस्लामिक स्टडी विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर मोहम्मद इस्माइल ने वाइस चांसलर को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस्लामिक स्टडीज विभाग में एक नया कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसका नाम कंपैरेटिव रिलीजन (सनातन धर्म) है। इसमें अब यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को सनातन धर्म का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
Aligarh, UP | AMU is an inclusive university with students of all religions coming here. We've thus started a 'Sanatan dharma studies' course in the department of Islamic studies in MA: Umar Salim Peerzada, PRO AMU pic.twitter.com/Uvad7qilW0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2022
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू के थियोलॉजी डिपार्टमेंट में पिछले 50 वर्ष से सभी वर्ग के धर्मों के बारे में पढ़ाया जाता है।
अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इस्लामिक स्टडीज विभाग में भी सनातन धर्म के बारे में पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा है कि एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की इच्छा थी कि सभी धर्म के छात्र-छात्राओं को एएमयू में शिक्षा हासिल हो।
इन तमाम बातों को देखते हुए और हिंदू मुस्लिम एकता कायम करने के लिए डिपार्टमेंट के चेयरमैन ने यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही अब एएमयू के इस्लामिक स्टडीज डिपार्टमेंट में सनातन धर्म के बारे में भी छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा।
शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे पीएम मोदी
पूर्व में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने एएमयू की तारीफ की थी। इस दौरान एएमयू के प्रोफेसरो ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की थी। अ
लीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विदेशी छात्र छात्राओं को भी अब सनातन धर्म पढ़ाया जाएगा।
और पढ़िए –कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
हिंदुवादियों छात्र नेताओं ने किया स्वागत हिंदूवादी छात्र नेताओं का कहना है कि एएमयू का यह ऐतिहासिक कदम है। सौरव चौधरी ने कहा कि इस कदम से सभी धर्मों के छात्रों को एक सूत्र में बांधने में सहायता मिलेगी।
दूसरे धर्म के लोगों को भी सनातन धर्म के बारे में जानकारी मिलेगी। हम लोग यह न्यू वाइस चांसलर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं साथ ही उन चेयरमैन का भी जिन्होंने यह निर्णय लिया है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें