AIBE XVII result 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 17) के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार परीक्षा के नतीजे आज, 27 अप्रैल या कल, 28 अप्रैल को घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीदवार AIBE परिणाम घोषित होने के बाद allindiabarexamination.com और barcouncilofindia.org पर देख सकते हैं।
और पढ़िए – AIBE 17 Result 2023: AIVE 17 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
सर्टिफिकेशन परीक्षा 5 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। बीसीआई ने फाइनल आंसर-की जारी की है, जिसका उपयोग मार्क्स को कैलकुलेट के लिए किया जाता है। एआईबीई 17 की प्रोविशनल आंसर-की फरवरी में जारी की गई थी। परिषद ने बताया कि दो प्रश्नों को हटा दिया गया है और शेष 98 प्रश्नों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।
AIBE XVII result 2023: इन स्टेप्स से करें चेक
- एआईबीई या बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जाएं।
- होम पेज पर एआईबीई 17 रिजल्ट लिंक को ढूंढें और खोलें।
- अपनी साख दर्ज करें।
- लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
और पढ़िए – NEET UG 2023 Exam: NTA आज जारी कर सकता है नीट-यूजी एग्जाम सिटी स्लिप, इन डिटेल्स से कर सकेंगे लॉगिन
यह प्रमाणपत्र अभ्यर्थियों को भारत में कानून का अभ्यास करने की अनुमति देगा। अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए कुल 1,73,586 अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें से लगभग 1,71,402 ने एआईबीई 2023 परीक्षा दी थी। हालांकि, रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।