---विज्ञापन---

क्राइम

प्रेमिका से मिलने गया तो घर में कैद कर बेरहमी से पीटा, फिर पिलाया पेशाब; 3 दिनों तक देते रहे ‘सजा’

युवक को पहले एक घर में कैद कर दिया. इसके बाद सोनू के साथ घंटों तक मारपीट की गई, लात-घूंसे मारे गए और उसे धमकियां दी गईं. इसका वीडियो भी बनाया गया.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 19, 2026 10:53
पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. (AI इमेज)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

भोपाल के 18 साल के सोनू को शायद अंदाजा भी नहीं था कि जिस लड़की से वह मिलने जा रहा है, उसके घरवाले उसकी जिंदगी को नर्क बना देंगे. तीन दिनों तक उसे कालकोठरी में कैद रखा गया, लात-घूंसों से उसे पीटा गया, जब इतने से भी मन नहीं भरा, तो उसे पेशाब पीने पर मजबूर कर दिया गया. इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू को कई लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. उसे बीयर की बोतल से पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘शादी से इनकार, रिश्ते में धोखा’, एयर होस्टेस ने लगाई फांसी; बॉयफ्रेंड पर पैसे लेने का भी आरोप

एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है, सोनू का झालावाड़ जिले के पुलोरो गांव की एक युवती के साथ संबंध था. करीब 15 दिन पहले युवती अपना घर छोड़कर भोपाल आ गई थी, जहां वह सोनू के साथ रुकी थी. बाद में, परिवार के दखल के बाद वह राजस्थान लौट गई. इसके तुरंत बाद, सोनू को कथित तौर पर युवती का फोन आया जिसमें उसने उसे मिलने के लिए राजस्थान आने को कहा. सोनू ने उस पर भरोसा किया और पुलोरो गांव पहुंच गया. लेकिन वहां वह एक जाल में फंस गया.

---विज्ञापन---

जैसे ही वह गांव पहुंचा, युवती के परिवार वालों ने उसे अगवा कर लिया और एक घर में कैद कर दिया. इसके बाद सोनू के साथ घंटों तक मारपीट की गई, लात-घूंसे मारे गए और उसे धमकियां दी गईं. इसका वीडियो भी बनाया गया. बाद में यह वीडियो भोपाल में सोनू के परिवार को भेजा गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. परिवार ने तुरंत कोलार थाने में मदद की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें : लव स्टोरी, करोड़ों की चोरी… छत्तीसगढ़ में बॉयफ्रेंड के लिए भतीजी ने घर में ही लगा दी सेंध

पुलिस की एक टीम को मध्य प्रदेश से राजस्थान भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

First published on: Jan 19, 2026 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.