Zomato Order Food From One City To Another: जाना-माना ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो अब अपने कस्टमर्स को आसपास के ही नहीं बल्कि दूसरे शहर और राज्य का खाना मंगवाने की सुविधा दे रहा है। अगर आप पुणे में हैं और दिल्ली के चटपटे छोले भटूरे खाना चाहते हैं तो अब आप इसे चुटकियों में ऑर्डर कर सकते हैं।
मोबाइल फ्रिज में रखा जाता है खाना
आपको बता दें कि जोमैटो ने लेजेंड्स नाम से इंटरसिटी फूड डिलीवरी (Intercity Food Delivery) लॉन्च की है। कंपनी ने बिना बिखरे दूसरे शहरों में खाना डिलीवर करने का काम किया है। इसके साथ-साथ खाना खराब न हो इसलिए मोबाइल फ्रीज (Mobile Fridge) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जोमैटो पर कैसे ऑर्डर करें दूसरे शहर का खाना?
- सबसे पहले फोन में जोमैटो ऐप ओपन करें
- नीचे स्क्रॉल करने पर ‘India Ke Legends’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको जिस भी शहर का खाना चाहिए या जो भी खाना चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
- एड्रेस और बाकी जानकारी देने के बाद आपका ऑर्डर एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।
- इस तरह कुछ ही घंटों में आपका ऑर्डर घर पर पहुंच जाएगा।
खास बात तो यह है कि इस खाने में कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है और न ही यह फ्रोजन है।
इस सर्विस को लेकर जोमैटो ने शेयर किया मैसेज
देशभर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में जोमैटो एक बड़ा प्लेयर है और इसका उदाहरण कंपनी के आंकड़े ही हैं। कथित तौर पर Zomato कंपनी सालाना करीब 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करती है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स (Zomato Intercity Legends) को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, जोमैटो ऐप पर एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि ‘कृपया बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे।’
यह भी पढ़ें: फोन में यह ऐप है तो नहीं कटेगा चालान, जानें DigiLocker के फायदे और कैसे करें इस्तेमाल?